सोमवार, 26 जून 2017

आज सच्चाई से तू पीछा छुडाता क्यूँ है ? कवि शिव इलाहाबादी

आज लिखी एक गजल से एक मतला और एक शेर :-

आज सच्चाई से तू पीछा,
छुडाता क्यों है ?
प्यार जब करता है तो
इतना छुपाता क्यो है ?

जमाने मे बडी दुश्वारियाँ है
ये सच है !
मगर अंजाना सा फिर रिश्ता
निभाता क्यूँ है ?


कवि शिव इलाहाबादी 'यश'
कवि एवं लेखक
mob-7398328084
All Rights Reserved@kavishivallahabadi
ब्लाग-www.kavishivallahabadi@blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें