शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017

सेना के जवानो पर आतंकवादी प्रहार के परिणामस्वरूप मेरी ये पंक्तियां


नक्सलवादियों द्वारा सीआरपीएफ़ जवानो के ऊपर किए गए कायराना हमले से व्यथित होने पर मेरे प्रतिक्रिया स्वरूप लिखी मेरी ये पंक्तियाँ:-

अब मैं अश्के नीर लिखूंगा,
भारत की तस्वीर लिखूंगा।
तड़प रही उस माँ की ममता,
पत्नी का सिंदूर लिखूंगा।

जख्मी वीर के दिल की बीती,
घायल का हर पीर लिखूंगा।
मर  मिटता है वतन पे अपने जो,
अब मैं हर वो वीर लिखूंगा।

एक विधवा का दर्द सुनाता,
पितृहीन तकदीर लिखूंगा।
त्याग के सब कुछ डटा हुआ मै,
अब सीमा पर वीर लिखूंगा।



कवि शिव इलाहाबादी 'यश'
कवि एवं लेखक
मो.-7398328084
All Rights Reserved@kavishivallahabadi
ब्लॉग-www.kavishivallahabadi.blogspot.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें