गुरुवार, 31 मई 2018

Maa ki kavita माँ की कविता


जीवन का हर ताना बाना माँ होती है ,
बच्चे का संपूर्ण जमाना माँ होती है !
उसके बिना न जीवन की बगिया फलती है ,
खुशियों का संसार सुहाना माँ होती है !



राहों में हो धुप तो वो छाया होती है ,
बच्चों के हर सुख दुःख में साया होती है !
दुःखते दिल का मधुर तराना  माँ होती है,
खुशियों का संसार सुहाना  माँ होती है !

कवि शिव इलाहाबादी
मोब.7398328084










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें