उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ के शासन के संबंध मे मेरी ये पंक्तियाँ:-
उत्तर प्रदेश मे योगीराज
पर लिखी मेरी ये पंक्तियाँ:-
यूपी भी इतिहास लिखेगा अब स्वर्णिम अखबारों मे,
नहीं बिकेगी खाकी नीयत अब खुल्ले बाजारों मे।
ब्राह्मण, वैश्य दलित सब मिलकर,
साथ-2 अब खेलेंगे।
नहीं सियासत जाति की होगी अब अपने ही यारों मे,
नहीं मिलेगी जगह कोई अब जयचंदों को सरहद मे,
जाओ संभल ऐ देश द्रोहियों,हो जाओ अपनी हद में।
अगर हुई अब खोट नियति मे,तो अंजाम बुरा होगा।
सर पे बाल बचेंगे न जब,योगी छाप छुरा होगा।
योगी योग सिखाएंगे तो सर के बल हो जाओगे,
सुधरे नहीं आज गर ‘यश’ तो जीवन भर
पछताओगे।
कवि शिव इलाहाबादी 'यश'
कवि एवं लेखक
मो.-7398328084
All Rights Reserved@kavishivallahabadi
कवि शिव इलाहाबादी 'यश'
कवि एवं लेखक
मो.-7398328084
कवि एवं लेखक
मो.-7398328084
All Rights Reserved@kavishivallahabadi