सोमवार, 20 मार्च 2017

 उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ के शासन के संबंध मे मेरी ये पंक्तियाँ:-

 

उत्तर प्रदेश मे योगीराज पर लिखी मेरी ये पंक्तियाँ:-

यूपी भी इतिहास लिखेगा अब स्वर्णिम अखबारों मे,
नहीं बिकेगी खाकी नीयत अब खुल्ले बाजारों मे।
 
ब्राह्मण, वैश्य दलित सब मिलकर, साथ-2 अब खेलेंगे।
नहीं सियासत जाति की होगी अब अपने ही यारों मे,

नहीं मिलेगी जगह कोई अब जयचंदों को सरहद मे,
जाओ संभल ऐ देश द्रोहियों,हो जाओ अपनी हद में।

अगर हुई अब खोट नियति मे,तो अंजाम बुरा होगा।
सर पे बाल बचेंगे न जब,योगी छाप छुरा होगा।

योगी योग सिखाएंगे तो सर के बल हो जाओगे,
सुधरे नहीं आज गर यश तो जीवन भर पछताओगे।
कवि शिव इलाहाबादी 'यश'
कवि एवं लेखक
मो.-7398328084
All Rights Reserved@kavishivallahabadi
 



बुधवार, 15 मार्च 2017

माँ पर शेर : maa par sher (कवि शिव इलाहाबादी: Kavi Shiv Allahabadi)

माँ पर बेहतरीन शेर:-










करारी हर के बाद मोदी जी से विभिन्न पार्टियों की अपील:-


काश मेरी भी होली को,
रंगीन बनाते मोदी जी !
हाथी जो बेहोश पडा है ,
होश मे लाते मोदी जी !



इस प्रदेश के बहन बेटियों,
की तुम लाज तो रख लेते !
जिसकी खौफ से सहमा यूपी,
उसकी साख तो रख लेते !

काश के पंचर साइकिल को,
तुम बनवा देते मोदी जी!
सदमे में जो बहन है अब तक ,
होश मे लाते मोदी जी !

चाचा,चाची,भाई, भतीजा,
घर परिवार बचा लेते।
हम बनते जो पीएम तुम सा,
भाई को राज दिला देते।

हम जैसे तुम भी अपना
परिवार बढ़ाओ मोदी जी।
पंजा चोट से हुआ जो लथपथ,
दर्द मिटाओ मोदी जी।

कवि शिव इलाहाबादी 'यश'
कवि एवं लेखक
मो.-7398328084
©All Rights Reserved@kavishivallahabadi