बुधवार, 15 मार्च 2017

होली पर मोदी जी से अपील: Holi par modi ji se apil

विभिन्न पार्टियों द्वारा मोदी जी से अपील :-

 










काश मेरी भी होली को
,
रंगीन बनाते मोदी जी !
हाथी जो बेहोश पडा है ,
होश मे लाते मोदी जी !


इस प्रदेश के बहन बेटियों,
की तुम लाज तो रख लेते !
जिसकी खौफ से सहमा यूपी,
उसकी साख तो रख लेते !













काश के पंचर साइकिल को
,
तुम बनवा देते मोदी जी!
सदमे में जो बहन है अब तक ,
होश मे लाते मोदी जी !

चाचा,चाची,भाई, भतीजा,
घर परिवार बचा लेते।
हम बनते जो पीएम तुम सा,
भाई को राज दिला देते।

हम जैसे तुम भी अपना
परिवार बढ़ाओ मोदी जी।
पंजा चोट से हुआ जो लथपथ,
दर्द मिटाओ मोदी जी।

कवि शिव इलाहाबादी 'यश'
कवि एवं लेखक
मो.-7398328084
©All Rights Reserved@kavishivallahabadi
 


रविवार, 5 मार्च 2017

माँ क्या होती है शायद ये शेर इस बात को स्पष्ट करने के लिए काफी है:-कवि शिव इलाहाबादी





     


आग मे भी ठंडक का एहसास करा देगी, 

वो माँ है-2 

वो न कभी दगा देगी। 

दुश्वारियाँ कितनी भी हों,फर्क नहीं पड़ता। 

गर देख ले ममता की निगाहों से, 

तो पहाड़ों को भी पिघला देगी।

 

 

कवि शिव इलाहाबादी "यश"
कवि एवं लेखक
Mob-7398328084
(All Rights Reseved@kavishivallahabadi)

वर्तमान समय मे प्यार की व्यावहारिकता को दिखाती मेरी ये रचना: कवि शिव इलाहाबादी (मेरे तजुर्बे पर यकीन रख..)

 


मेरे तजुर्बे पर यकीन रख तो तुझे एक सलाह दूँ,
तू मुझे प्यार दे,मै तुझे प्यार दूँ।

जिंदगी का यही फलसफा मै तुझे सिखाता हूँ।
न तू कुछ उधार रख न तो मैं उधार दूँ।
और याद रख की ज़िंदगी का बोझ,
जिंदगानी पर भारी न हो,
तू मुझे संवार दे,मै तुझे संवार दू।
खो जाये ज़िंदगी की हर परेशानी, बस तेरे दीदार से।
ऐसा तू विचार कर और ऐसा मै सुझाव दूँ।

कवि शिव इलाहाबादी "यश"
कवि एवं लेखक
Mob-7398328084
(All Rights Reseved@kavishivallahabadi)