गुरुवार, 24 अगस्त 2017

तीन तलाक पर मेरी पंक्तियाँ :कवि शिव इलाहाबादी

तीन तलाक :सुप्रीमकोर्ट द्वारा तीन तलाक पर दिये गए फैसले के स्वागत मे मेरी पंक्तियाँ

है धन्य न्याय का वह मंदिर जिसने आदेश सुनाया है।
मुस्लिम माओं और बहनो के जीवन से खौफ मिटाया है।

अब नहीं कोई मुस्लिम महिला हर रोज छली यूँ जाएगी
छुप-2 के आँसू पोछेगी, घुट-2 के वक्त बितायेगी ।

मै फिर से धन्य कहूँ उसको जिसने यह दर्द मिटाया है।
है धन्य न्याय का वह मंदिर जिसने आदेश सुनाया है।

अब तीन तलाको की फहरिस्तें उम्मीदें है कम होंगी ।
उन माँ बहनो की आँखे न पहले जैसे नम होंगी।

कोई भी अब फोन पे यूँ ही न तलाक दे पाएगा।
रोल्ड गोल्ड के चक्कर मे न सोना को ठुकराएगा।

अब उनकी इज्जत सरेराह नीलाम करी न जाएगी।
बेशर्म हलाला से खुशियाँ काफ़ूर करी न जाएगी।

जिसने ये कुत्सित रीति रची,उनको भी राह दिखाया है।
है धन्य न्याय का वह मंदिर जिसने आदेश सुनाया है।

कवि शिव इलाहाबादी ’यश’
कवि एवं लेखक
Mob-7398328084
ब्लॉग- www.kavishivallahabadi.blogspot.com
All right Reserved@Kavishivallahabadi

बुधवार, 23 अगस्त 2017

एक शेर : kavi shiv allahabadi

एक शेर :-

दिल का तेरे शागिर्द  हूँ,
मैं बेवफा  नहीं !
बदलेगा जमाना  मगर, 
मैं वो ही रहूंगा  !

कवि शिव इलाहाबादी
कवि एवं लेखक
मोब.7398328084
ब्लॉग www.kavishivallahabadi.blogspot.com
All rights reserved@kavishivallahabadi

सोमवार, 21 अगस्त 2017

मुजफ्फर नगर खतौली रेल हादसा

मुजफ्फर नगर रेल हादसा  :-
न ही काफिया , न रदीफ़ :  केवल  भाव

न ही ड्राइवर, न सिग्नल  ,बस किस्मत की बलिहारी  हूँ !
अपनी बीती किसे  सुनाऊँ ,,मैं ' प्रभु ' की लाचारी  हूँ !

ठीक किया यूँ ट्रैक  कि जीवन की पटरी ही उखड  गयी ,
मिलने की चाहत में निकले  थे  जिससे  वो बिछड़  गयी !

' प्रभु 'की लापरवाही  ने तस्वीरें  कुछ यूँ रच  डाली  ,
भारत की जीवन रेखा ज्यों  तकदीरों  में सिमट  गयी !

कवि शिव इलाहाबादी
कवि एवं लेखक
मोब.7398328084
ब्लॉग www.kavishivallahabadi.blogspot.com
All rights reserved@kavishivallahabadi

हामिद अंसारी के बेतुके बयान पर मेरी पंक्तियाँ !

विलंब के लिए क्षमा के साथ हामिद अंसारी के बेतुके बयान पर मेरी पंक्तियाँ:-

हामिद अंसारी को शायद ये न ज्ञान रहा होगा,
संविधान की बातों से शायद अंजान रहा होगा।
ऊँचे पद पर बैठ के ऐसी ओछी बात नहीं करते,
बुद्धि बुढ़ापा ग्रसित रही या मन शैतान रहा होगा।

जाने किसने इस पुतले को उस कुर्सी पर बिठलाया,
संविधान और ज्ञानहीन को ज्ञान पुरुष सा दिखलाया।
इससे तो लगता है के वो भी बेईमान रहा होगा,
संविधान की बातों से शायद अंजान रहा होगा।

देश का खतरा आज तलक जो कभी भाँप न पाया हो ।
राष्ट्र को संबोधित करके न राष्ट्रप्रेम सिखलाया हो।
तो फिर उसको राष्ट्रधर्म का कैसे ज्ञान रहा होगा?
संविधान की बातों से शायद अंजान रहा होगा।

इस अवाम मे जो कलाम हो बस उसकी ही पूजा हो।
हामिद अंसारी सा उस पद पर न कोई दूजा हो ।
सुबह का चोला ओढ़ के आया, शायद शाम रहा होगा,
संविधान की बातों से शायद अंजान रहा होगा।

कवि शिव इलाहाबादी 'यश'
कवि एवं लेखक
मो.- 7398328084
©All Rights Reserved@kavishivallahabadi
ब्लॉग www.kavishivallahabadi.blogspot.com

रविवार, 6 अगस्त 2017

यूँ ही करता रहूँ मै तेरी बंदगी

तुम्हारे अनुरोध पर चाँद से चेहरे के लिये लिखी मेरी ये रचना :-

जिन्द्गी तेरे संग तेरे संग है खुशी !
गम भुलाने को काफी है तेरी हँसी !
चाँद से तेरे चेहरे को  दिल मे बसा !
यूँ ही करता रहूँ मैं तेरी बंदगी !

कवि शिव इलाहाबादी 'यश'
कवि एवं लेखक
mob-7398328084
All Rights Reserved@kavishivallahabadi
ब्लाग-www.kavishivallahabadi@blogspot.com

Hindi sites

https://www.quora.com/What-are-the-best-sites-to-get-your-poem-published-in-Hindi

राखी बँधाता चल : कवि शिव इलाहाबादी

प्रेम की नयी धुन सजाता चल,

हर रिश्ता बखूबी निभाता चल !

मत भूल कि कल है राखी का त्यौहार,

जो भी मिले उससे राखी बँधाता चल !

कवि शिव इलाहाबादी
कवि एवं लेखक
मोब.7398328084

शनिवार, 5 अगस्त 2017

मित्रता दिवस पर विशेष: Friendship day special

मित्रता दिवस पर आप सभी को समर्पित मेरी रचना से कुछ पंक्तियाँ:-

सफर की राह मुश्किल भी,
वो क्षण मे खोल देता है !

सभी डर भाग जाता है,
वो जिस क्षण बोल देता है !

नही होती है दिल मे स्वार्थ की,
जिसके कोई भी बू !

वो सच्चा मित्र जीवन मे,
मधुरता घोल देता है !

कवि शिव इलाहाबादी 'यश'
कवि एवं लेखक
mob-7398328084
All Rights Reserved@kavishivallahabadi
ब्लाग-www.kavishivallahabadi@blogspot.com

बुधवार, 2 अगस्त 2017

एक शहीद सैनिक के परिवार का दर्द :-

एक शहीद सैनिक के परिवार का दर्द :-

कैसे कह दूँ कि तुम मेरे,
अपने हो अब आ जाओ!

ये आंखे अब भी बेसबरी,
से तुमको ही तकती हैं !

कवि शिव इलाहाबादी 'यश'
कवि एवं लेखक
mob-7398328084
All Rights Reserved@kavishivallahabadi
ब्लाग-www.kavishivallahabadi@blogspot.com