Shayari लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Shayari लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 मई 2021

प्रेम और बेवफाई की गजल || मेरे दिल की दुआ तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था ||

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अथवा उसको कॉपी करके यूट्यूब पर सर्च करके देखें l

https://youtu.be/GYDfXR97Lw4




मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था,
जो वादा था किया तुमने निभा पाती तो अच्छा था l
बहुत सी प्यार की यादें भी घिरी है अब सवालों में,
अगर तुम आके उन सबको मिटा जाती तो अच्छा था l

बहुत सपने सजाए थे कभी हमने वफाओं के,
तुम्हारी ही खुमारी थी,तुम ही थे अपनी बाहों में l
मगर अब दोस्त भी वो ही भुला बैठा जो सच्चा था,
मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था l

जमाने की ये महफिल थी मगर सब नज्म तेरे थे,
तुम्हारी ही थी सैदाई महज अंदाज मेरे थे l
मेरे हर रंग फीके हैं तू भर जाती तो अच्छा था,
मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था l

नहीं शहनाइया बजती है अब दिल के ख्यालों में
तसल्ली ढूंढता है मन वफाओं के सवालों में l
के आकर फिर हिकारत तू दिखा जाती तो अच्छा था,
मेरे दिल की सदा तुम तक पहुंच जाती तो अच्छा था l

कवि शिव इलाहाबादी
मोबा.-7398328084

हमारी वीडियो देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें